VC Message

डॉ. संजय तिवारी

प्रिय विद्यार्थियों, शिक्षकों, शोधार्थियों एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार,

सप्रेम नमस्कार।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण करना मेरे लिए अत्यंत गर्व और जिम्मेदारी का विषय है। यह विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्ध है।

हमारा उद्देश्य है कि हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में नवाचार, समावेशिता और अनुसंधान को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान प्रदान करें, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों, सामाजिक संवेदनशीलता और व्यावसायिक दक्षताओं से भी संपन्न करें। विश्वविद्यालय के अधीनस्थ 157 महाविद्यालयों में हम शैक्षणिक उत्कृष्टता और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।

मैं सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा करता हूँ कि वे अध्ययन, अनुसंधान और सामाजिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें। शिक्षकों, कर्मचारियों और सभी सहयोगियों से अनुरोध है कि वे विश्वविद्यालय को एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्थापित करने में अपना सक्रिय योगदान दें।

आइए, हम सभी मिलकर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को ज्ञान, अनुसंधान और नवाचार का केंद्र बनाएं।

सादर,

(डॉ. संजय तिवारी)
कुलपति
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग

Message from the Vice Chancellor

Dear Students, Faculty Members, Researchers, and the University Community,

Greetings!

It is a matter of great pride and responsibility for me to assume the role of Vice Chancellor of Hemchand Yadav University, Durg. The university stands as a prominent center of higher education in the state of Chhattisgarh, committed to delivering quality education, fostering research, and upholding social responsibility.

Our aim is to align with the vision of the National Education Policy (NEP) 2020 by promoting innovation, inclusivity, and research excellence. We endeavor to nurture not only academic knowledge but also ethical values, social sensitivity, and professional skills among our students. With 157 affiliated colleges under its jurisdiction, the university is continually striving towards academic excellence and administrative transparency.

I urge all students to actively engage in learning, research, and community service to ensure holistic development. I also call upon all faculty members, staff, and stakeholders to contribute proactively towards establishing Hemchand Yadav University as a center of excellence.

Let us work together to make Hemchand Yadav University a vibrant hub of knowledge, innovation, and research.

Best wishes,>

(Dr. Sanjay Tiwari)
Vice Chancellor
Hemchand Yadav University, Durg

Read More